Category Archives: LifeStyle
आपके इन 4 कारणों से सास-बहू में होती हैं लड़ाई, बदल लीजिए अपनी आदतों को..जानिए कारण
Apr 29 2019
भारत में अधिकांश घरों में आज-कल सास-बहुओं में लड़ाई-झगड़े होते रहते है, क्योंकि सास-बहु का रिस्ता सबसे नाजुक और संवेदनशील होते हैं | सास-बहु के इस रिश्ते में जरा सी चूक पुरे रिश्ते को ख़त्म कर देती है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे है बहू की वो कौनसी आदतें है जिसके कारण सास-बहू में लड़ाई होती हैं |
बेटे को लेकर होती है लड़ाई
बहुत बार सास-बहू के बीच लड़ाई का कारण बेटा होता है, जब शादी होने के बाद मां सोचती है कि शादी के बाद बेटा बदल गया और वह सिर्फ अपनी पत्नी व उसके घर के बारे में ही सोचता हैं | इसी के चलते सास सिर्फ अपनी मानसिकता के हिसाब से बहु और बेटे को ताना मारना और खरी-खोटी सुनाती हैं | इसलिए ऐसी स्थिति में बहु को अपने पति को समझाए कि वो पहले अपनी मां को समझे |
घर का काम करने में
इस नये दौर में 80 % से ज्यादा लड़कियां वर्किंग करती है और वे शादी के बाद भी अपना काम जारी रखती हैं | शादी के बाद शुरू में तो इनकी जिंदगी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता हैं | लेकिन पति के ऑफिस जाने के बाद अगर पत्नी रसोई में जाकर सास को काम में हाथ नहीं बटाती तो इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ता है और फिर पत्नी को डाट पड़ती हैं | अगर पत्नी समय-समय पर मां को काम करवाती रहे तो फिर ये उनके रिश्ते के लिए अच्छा रहता हैं |
अक्सर मायके जाना
सास चाहे अपनी बहू से कितना भी प्यार करती हो, लेकिन सास को बार-बार बहू का मायके जाना अच्छा नहीं लगता हैं | सास चाहे अपनी बहू से इस बारे में बात न करों, लेकिन सास को बहू का बार-बार मायके जाना बिल्कुल पसंद नहीं आता है और उनकी इसी छोटी सी गलती करने के बाद सास-बहू के रिश्ते में दरार आ जाती हैं |
दूसरों से तुलना करना
काम करने वाली महिलाएं अक्सर ऑफिस हो या फिर पड़ोस में अपने परिवार और सास की बुराई करती है और दूसरे की सास से तुलना करती हैं | बहू को ऐसा लगता है कि उसकी सास उसकी इज्जत नहीं करती है और तंग करती हैं | बहू का ऐसा फ्रस्टेशन दूसरों को अच्छा लगता है लेकिन घर में रिश्तो में दरार आ जाती है और रोज लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर